Menu
blogid : 14669 postid : 3

नदी तू बहती चल

Prerna
Prerna
  • 2 Posts
  • 0 Comment

नदी तू बहती चल
अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपने
कर्म करती चल
नदी तू बहती चल /

तेरा तो बाना है
हरियाली को फैलाना
जन – जीवन को निर्मल बनाना ;
राह के पत्थरों की चोट
भर जायेगी
बस तू बहती चल
नदी तू बहती चल /

मेघ बरसे तो उसका भी जल
यथाशक्ति अपने में
समाये चल ;
बाढ़ हो या सूखा
अल्पकालीन सुख दुःख से
अविचिलित रहकर
बढ़ती चल
नदी तू बहती चल /

~ उमा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply